
राऊ-खलघाट फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, दो कारों की टक्कर में 17 लोग घायल
गुजरी (धार): राऊ-खलघाट फोरलेन की नई सड़क पर मंगलवार देर रात करीब 1 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। दो कारों की आमने-सामने टक्कर में 17 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
तूफान और इनोवा में जबरदस्त भिड़ंत
यह हादसा गणपति घाट के पास ग्राम पलाश माल में हुआ, जहां अंडरपास से करीब 200 मीटर आगे तूफान और इनोवा कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
- टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
- आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
- कुछ ही देर में 108 एंबुलेंस और टोल एंबुलेंस पहुंची, जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
घायलों को इंदौर किया रेफर
घायलों को पांच एंबुलेंस की मदद से मानपुर और धामनोद अस्पताल पहुंचाया गया।
- मानपुर अस्पताल की डॉक्टर कांची गुप्ता ने बताया कि करीब 15 घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को इंदौर रेफर कर दिया गया।
- धामनोद और मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाकर यातायात बहाल किया।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि हादसे की वजह ओवरस्पीड थी या फिर कोई और कारण।