स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज अपने आवासीय कार्यालय में छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम (बोर्ड) द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा वर्ष 2022-23 का परिणाम घोषित किया. प्री माध्यमिक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा उत्तर माध्यमिक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (हाई स्कूल कक्षा 9वीं, 10वीं एवं हायर सेकेंडरी कक्षा 11वीं एवं 12वीं) की मुख्य परीक्षा में विद्यार्थियों का परिणाम 98.34 प्रतिशत रहा. अतिथियों ने शंखनाद वेदमंत्र का जाप कर परीक्षा परिणाम की घोषणा की।
शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों से कहा कि वे निराश न हों और फिर से मन लगाकर पढ़ाई करें, वे अवश्य सफल होंगे। मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार लगातार संस्कृत के विकास के लिए प्रयासरत है. स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में संस्कृत विषय पढ़ाने के लिए शिक्षकों की भर्ती की जाती है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार शर्मा, अध्यक्ष गो सेवक राजश्री महंत राज्य आयोग डॉ. रामसुंदर दास, सदस्य छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम डॉ. तोयनिधि वैष्णव, सचिव श्रीमती पूर्णिमा पांडेय उप निदेशक परीक्षा लक्ष्मण प्रसाद श्री साहू, छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम के कर्मचारी, सुश्री निवेदिता चटर्जी, सदस्य, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सहित,
मंत्री डॉ. टेकाम ने परिणाम घोषित करते हुए कहा कि 9वीं के प्रथम वर्ष में प्री-माध्यमिक वर्ग में शामिल हुए 847 परीक्षार्थियों में से 829 उत्तीर्ण हुए और परिणाम 97.87 प्रतिशत रहा. इसमें 519 लड़के और 310 लड़कियां पास हुई हैं। प्री-माध्यमिक द्वितीय कक्षा 10 में शामिल होने वाले 627 उम्मीदवारों में से 622 उत्तीर्ण हुए और परिणाम 99.20 प्रतिशत रहा। इसमें 342 लड़के और 280 लड़कियां पास हुई हैं। इसी तरह 11वीं कक्षा में उत्तर मध्यम प्रथम वर्ष में शामिल हुए 724 परीक्षार्थियों में से 710 उत्तीर्ण हुए और परिणाम 98.34 प्रतिशत रहा। इसमें 413 लड़के और 297 लड़कियां पास हुई हैं। उत्तर माध्यमिक द्वितीय कक्षा 12 में शामिल हुए 750 परीक्षार्थियों में से 738 उत्तीर्ण हुए और परिणाम 98. 40 प्रतिशत रहा। इसमें 429 लड़के और 309 लड़कियां पास हुई हैं। इस प्रकार संस्कृत बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 2948 अभ्यर्थियों में से 2899 उत्तीर्ण हुए। इसमें 1703 लड़के और 1196 लड़कियां शामिल हैं। प्रथम श्रेणी में 1,881, द्वितीय श्रेणी में 956 और तृतीय श्रेणी में 62 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 28 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए और 21 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण रहे।