छत्तीसगढ़
Trending

कवर्धा विधानसभा में हुए विकास कार्यों में केबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में सम्मानित

छत्तीसगढ़ शासन के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि-विधायी एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर वीर सावरकर भवन कवर्धा में आयोजित मोर मान मोर कबीरधाम, एक सम्मान कबीरधाम के स्वप्न दृष्टाओं का कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री श्री अकबर द्वारा कबीरधाम के विरासत इतिहास और स्मृतियों के लिए महानुभावों द्वारा किए गए कार्यो के प्रेरणा स्वरूप दिवंगत महानुभावों के परिवार जनों और उपस्थित महानुभावों साथ ही कबीरधाम जिले के मान बढ़ाने वाले लोगों को यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ एशिया ने कबीरधाम गौरव की ख्याति से अलंकृत करते हुए सम्मानित किया। कवर्धा विधानसभा में हुए विकास कार्यों को लेकर मंत्री एवं विधायक श्री मोहम्मद अकबर को सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में सम्मानित किया।  संपादक सौरभ संतोष नामदेव द्वारा कबीरधाम के इतिहास विरासत और स्मृतियों पर संकलित और लिखित लेखों पर “मोर मान मोर कबीरधाम” पत्रिका का विमोचन मंत्री और विधायक मो. अकबर और मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया।
केबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री अकबर ने पत्रिका में लिखे गए लेखों में से सरोधा बांध जलाशय के निर्माण की स्मृतियों को याद करते हुए पूर्व विधायक दिवंगत जनाब हमीदुल्लाह खान और दिवंगत जनाब अकबर दीवान को स्मरण करते हुए भावुक होते हुए कहा की जैसे उनके द्वारा अतुलनीय कार्य को हम आज याद कर रहे है वैसे ही आपके द्वारा दिए गए प्यार सम्मान, निर्माण कार्यों जैसे सूतिया पाठ, जगमड़वा जलाशय के लिए भविष्य में उन्हें भी याद किया जाएगा। उन्होंने अपनी उपलब्धियों का पूरा श्रेय जनता का उन पर विश्वास को दिया है। उन्होंने कहा कि जगमड़वा बांध और घटोला जलाशय के लिए स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया है। यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। घटोला बांध बनने के बाद घटोला बांध से सुतियापाठ जलाशय तक पानी भेज सकेंगे। जिससे उसकी सिंचाई क्षमाता का विस्तार हो सकेगा। उन्होंने कहा कि कबीरधाम जिले के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। इस अवसर पर श्री होरी साहू, श्री गणेश योगी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, श्रीमती गंगोत्री योगी, पार्षद श्री अशोक सिंह, श्री संतोष नामदेव, श्री राजकुमार तिवारी, श्री बिलाल खान, श्री विकास केसरी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button