छत्तीसगढ़
Trending
CG में दो पूर्व विधायक थामेंगे BJP का दामन : विधान मिश्रा और प्रमोद शर्मा आज होंगे बीजेपी में शामिल, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका
रायपुर, 15 फरवरी 2024छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी हार के बाद लगातार पार्टी के नेता हाथ का साथ छोड़ रहे हैं । इसी कड़ी में अब बलौदाबाजार के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता प्रमोद शर्मा और पूर्व विधायक विधान मिश्रा भी आज बीजेपी में शामिल होने वाले हैं ।
आपको बताते चलें कि प्रमोद शर्मा जनता कांग्रेस जोगी के साथ थे, फिर विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे, लेकिन अब बीजेपी में शामिल होने वाले हैं । वहीं विधान मिश्रा भी कांग्रेस छोड़कर जोगी कांग्रेस में चले गए थे, लेकिन अब बीजेपी में शामिल होने वाले हैं ।यह तो तय है कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगने वाला है ।