छत्तीसगढ़

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सली घायल; सर्च ऑपरेशन जारी

दंतेवाड़ा, 16 फ़रवरी 2024|दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के बॉर्डर पर शुक्रवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।  दो घंटे से अधिक समय तक चली इस मुठभेड़ में जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं, जबकि कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना मिली है। फिलहाल, जवानों के द्वारा कुछ सामान भी बरामद किए जाने की बात सामने आई है।

बताया जा रहा है कि सर्चिंग पर डीआरजी, सीआरपीएफ की एक टीम गुरुवार की रात सर्चिंग पर निकले थे। जहां शुक्रवार की सुबह गमपुर में जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले हैं।

Related Articles

Back to top button