उतरन की एक्ट्रेस Sreejita De के Beach Looks देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, वेकेशन के लिए हैं परफेक्ट
Beach Looks: टेलीविजन एक्ट्रेस अक्सर टीवी पर जिस तरीके का किरदार निभाती हैं असल जिंदगी में उससे काफी अलग होती हैं. ठीक इसी तरह से कलर्स टीवी के फेमस शो उतरन (Utran) की लीड एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) भी पर्सनल लाइफ में बहुत ग्लैमरस और स्टनिंग लगती हैं. हाल ही में वह अपने पति के साथ गोवा में छुट्टी मनाने के लिए गईं और इस दौरान उनकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इन तस्वीरों में श्रीजिता कभी स्विमसूट (Swimsuit) पहने तो कभी फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहने नजर आईं. आप भी उनके बीच लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर अपने स्टाइल को रीक्रिएट कर सकती हैं.