छत्तीसगढ़
Trending

निगम ने राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयन्ती पर नीलाभ उद्यान में विशालकाय मूर्ति की ससम्मान सफाई और धुलाई करवाई

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र स्थित महापुरुषों, शहीदों, वीरांगनाओं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों, प्रतिमाओं को उनकी जयंतियों, पुण्यतिथियों, शहादत दिवसों पर नमन करने व्यवस्था दी जाती है. उक्त विशेष स्मरण दिवसों में नगर निगम के सम्बंधित जोन की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महापुरुषों की मूर्तियों, प्रतिमाओं की सफाई और धुलाई करवाकर उन्हें सादर नमन किया जाता है. आज युवाओं के आध्यात्मिक ऊर्जा प्रेरणा स्त्रोत माने जाने वाले स्वामी विवेकानंद को उनकी जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस पर सादर नमन किया गया. स्वामी विवेकानंद की नगर निगम के नीलाभ उद्यान परिसर ( बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर ) में स्थित विशालकाय मूर्ति की विशेष अभियान चलाकर सम्बंधित जोन 4 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सफाई और धुलाई करवाकर उन्हें सादर नमन किया गया. मूर्ति की विशेष सफाई और धुलाई का कार्य मूर्ति स्थल पर जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के मार्गनिर्देशन में सहायक अभियंता श्री दीपक देवांगन और जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री वीरेन्द्र चंद्राकर ने विशेष टीम के सहयोग से करवाया.

Related Articles

Back to top button