छत्तीसगढ़

Raigarh News: थमने का नाम नहीं ले रहा नेतनागर नहर विवाद.. पुलिस और किसानों के बीच हुई झूमाझटकी, फिर..

रायगढ़। जिले के ग्राम नेतनागर में केलो परियोजना के नहर निर्माण का विरोध कर रहे 50 से अधिक किसानों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। किसान पूरे साल पानी की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से नहर निर्माण के विरोध में धरने पर बैठे हुए थे। सप्ताह भर पहले किसानों ने पद यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन भी

सोमवार की सुबह किसान फिर से धरने पर बैठे थे, इसी दौरान पुलिस बल मौके पर पहुंचा और विरोध कर रहे किसानों की गिरफ्तारी की। इस दौरान किसानों के साथ पुलिस की हल्की झूमा झटकी भी हुई। इधर किसानों का कहना था कि वे शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे।

Netnagar canal dispute is not taking the name of stopping:  प्रशासन के समक्ष उन्होंने अपना पक्ष भी रखा था, लेकिन पुलिस उन्हें जबरिया गिरफ्तार कर रही है। उनके साथ बदसलूकी भी की गई है। गिरफ्तार किसानों ने इस दौरान नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया। इधर पुलिस के साथ एसडीएम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और पुलिस की मौजूदगी में नहर निर्माण का काम चालू कराया गया है। 

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button