लड़कियों को शूर्पणखा कहने पर कमलनाथ ने कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना, कहा- ‘भाजपा की पहचान महिलाओं का अपमान करना’
लड़कियों के पहनावे को लेकर कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस मुद्दे पर उन्हें जमकर घेरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा महिलाओं का अपमान किया है और लड़कियों को शूर्पणखा कह कर फिर से उसी मानसिकता का परिचय दिया है।
कमलनाथ ने कहा कि ‘मध्य प्रदेश जैसे देश के हृदय प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं का अपमान करने और उन्हें परेशान करने का संकल्प लिया है. बीजेपी के एक नेता ने कल हमारी बेटियों के कपड़ों को लेकर बेहद शर्मनाक टिप्पणी की और उन्हें शूर्पणखा कहा. जबलपुर में शराब कारोबार का विरोध कर रही बहनों पर शिवराज सरकार ने पुलिस पर जमकर शिकंजा कसा. उसे बालों से खींचा गया। कटनी में एक महिला की मौत के बाद उसके शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली और परिजनों को मृतका के गहने बेचकर एंबुलेंस खरीदनी पड़ी. मुरैना में मुख्यमंत्री मंच से महिला समर्थक भाषण देते रहे और सभा में खड़ी एक महिला अपना दर्द बयां करती रही. ये वही घटनाएं हैं जो मध्यप्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों में हुई हैं। पिछले 18 साल की शिवराज जी की सरकार में महिलाओं के उत्पीड़न के मामले में प्रदेश देश में नंबर वन हो गया है। महिलाओं का अपमान करना, उन्हें प्रताड़ित करना और उनके बारे में अनुचित टिप्पणी करना भाजपा की पहचान बन रहा है। मैं देश की माताओं, बहनों और बेटियों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने अधिकारों की लड़ाई में आगे आएं, कांग्रेस पार्टी उनके अधिकारों की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है।
बता दें कि शुक्रवार को कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों के कपड़ों पर कमेंट किया था। उन्होंने कहा कि लड़कियों ने बहुत ही अनुपयुक्त पोशाक पहनी हुई थी। लड़कियां ऐसे परिधान पहनती हैं कि वे देवी स्वरूपा की तरह न होकर शूर्पणखा की तरह नजर आने लगती हैं। इस बयान के सामने आने के बाद से ही इसका काफी विरोध हो रहा है. अब कमलनाथ ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और विजयवर्गीय और बीजेपी को निशाने पर लिया है.