छत्तीसगढ़राज्य

“स्वच्छ छत्तीसगढ़: मिशन क्लीन सिटी” को स्वच्छता दीदियों ने अपना जीवन बना लिया….

“स्वच्छ भारत मिशन: स्वच्छता की ओर एक कदम” और “स्वच्छ छत्तीसगढ़: मिशन क्लीन सिटी” को स्वच्छता दीदियों ने अपना जीवन बना लिया है। सामान्य जीवन में साधारण लोग ऐसा काम कहाँ कर पाते हैं? वे अपने घरों और गलियों की ठीक से सफाई नहीं करते हैं, लेकिन सफाई करने वाली नर्सें हर दिन शहर की सड़कों पर आती हैं, चाहे धूप हो या बरसात। राज्य सरकार सेनेटरी नर्सों को 6000 रुपये प्रति माह पारिश्रमिक के रूप में देती है। अच्छा है कि दीदियों की पवित्रता इस शुल्क से सन्तुष्ट है। वे खुशी-खुशी काम करते हैं। मुख्य बात स्वच्छता दीदियों की इच्छाशक्ति और उत्साह है, जो हर दिन शहर को साफ करने और गंदगी दूर करने के लिए तैयार हैं। सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक लंच ब्रेक के बाद और फिर 4:00 बजे तक बिना रुके सफाई का काम करते हैं। सूखा और गीला कचरा, प्लास्टिक के सामान, कई तरह के कचरे को वह एक योद्धा की तरह खुशी-खुशी निडरता से साफ करता है। झाड़ू, ई-रिक्शा, तिपहिया साइकिल दीदियों की सफाई में मदद करते हैं। इनके रोजमर्रा के काम में मणि कंचन केंद्र पर कचरे की छंटाई, पैकिंग कर रिसाइकलिंग आदि के लिए फैक्ट्री भेजना शामिल है। सारंगढ़ नगर परिषद के अंतर्गत संचालित मणिकंचन केंद्र सारंगढ़ में कार्यरत स्वच्छता दीदी संध्या साहनी व धनमती साहनी ने कहा कि हम यह काम खुशी से करते हैं। . यह हमारा कर्तव्य है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें रोजगार देने के लिए हम राज्य सरकार के आभारी हैं। उन्होंने हमें ऐसी सफाई सेवा प्रदान करने का अवसर दिया। उनके दैनिक कार्यों में छत्तीसगढ़ सरकार की नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी योजना के तहत पुनर्चक्रण और जैविक खाद के उत्पादन के लिए पैकिंग करना, फैक्ट्री भेजना आदि शामिल है। नगर परिषद सारंगढ़ के अंतर्गत संचालित मणिकांचन केन्द्र सारंगढ़ में कार्यरत स्वच्छता दीदी संध्या सहनी एवं धनमती सहनी ने कहा कि हम इस कार्य को करना पसंद करते हैं और इसे अपना कर्तव्य समझते हैं।

उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें रोजगार देने के लिए हम राज्य सरकार के आभारी हैं। उन्होंने हमें ऐसी सफाई सेवा प्रदान करने का अवसर दिया। उनके दैनिक कार्यों में छत्तीसगढ़ सरकार की नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी योजना के तहत पुनर्चक्रण और जैविक खाद के उत्पादन के लिए पैकिंग करना, फैक्ट्री भेजना आदि शामिल है। नगर परिषद सारंगढ़ के अंतर्गत संचालित मणिकांचन केन्द्र सारंगढ़ में कार्यरत स्वच्छता दीदी संध्या सहनी एवं धनमती सहनी ने कहा कि हम इस कार्य को करना पसंद करते हैं और इसे अपना कर्तव्य समझते हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें रोजगार देने के लिए हम राज्य सरकार के आभारी हैं। उन्होंने हमें ऐसी सफाई सेवा प्रदान करने का अवसर दिया।


समाज शहर को साफ रखने के बारे में सोचता है और स्वच्छता दीदी हर दिन शहर की सफाई करती हैं। कथनी और करनी के भेद को मिटाने की शक्ति सती बहनों के हाथ में है। छत्तीसगढ़ सरकार और जिम्मेदार नागरिक इन पवित्रता की बहनों का सम्मान करते हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि ये स्वच्छता दीदियां मिट्टी, मातृभूमि, शहर, राज्य और देश को स्वच्छ रखने के अपने दायित्व को ईमानदारी से निभाती हैं। अंबिकापुर के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मॉडल को भारत सरकार द्वारा सर्वोत्तम अभ्यास के रूप में मान्यता दी गई है। यह मॉडल छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मिशन क्लीन सिटी (MCC): स्वच्छ छत्तीसगढ़ के रूप में राज्य के 165 नगर निकायों में लागू किया गया है।


दीदी के शुद्धता कार्य ने कई वर्षों तक लगातार राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ प्रथम पुरस्कार जीता। इनमें छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में प्रथम स्थान प्राप्त कर देश का सबसे स्वच्छ राज्य का गौरव प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में अंबिकापुर छत्तीसगढ़ शहर को देश में दूसरा तथा भिलाई नगर को 11वां स्थान प्राप्त हुआ है . स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में छत्तीसगढ़ को देश के सबसे स्वच्छ राज्य का दर्जा हासिल हुआ है। नवंबर 2021 में स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य की श्रेणी से नवाजा गया। प्रदेश के 67 नगरीय निकायों को भी इस समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। सफाई मित्र सेफ्टी चैलेंज-2021 श्रेणी में छत्तीसगढ़ ने राज्य का शीर्ष पुरस्कार जीता। स्वच्छ भारत अभियान के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी में गूंज रहा गीत

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button