छत्तीसगढ़राज्य
Trending

नक्सली आतंक : रेलवे ने दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच पैसेंजर ट्रेनों पर 12 मई तक रोक….

छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली खतरे के चलते दो पैसेंजर ट्रेनों को 12 मई तक रोक दिया गया है. बस्तर संभाग में नक्सली टीसीओसी सप्ताह मना रहे हैं. इस वजह से किरंदुल विशाखापत्तनम पैसेंजर ट्रेन और नाइट एक्सप्रेस दोनों के पहिए थम गए हैं, ये दोनों ट्रेनें 12 मई तक रद्द रहेंगी. ये दोनों ट्रेनें दंतेवाड़ा से आगे किरंदुल नहीं जाएंगी, हालांकि लौह अयस्क ले जाने वाली मालगाड़ियों की आवाजाही 12 मई तक रद्द रहेगी. किरंदुल से विशाखापत्तनम तक चलेगी।
ECO (ईस्ट कोस्ट) रेलवे बोर्ड ने यात्री ट्रेनों को बंद करने के संबंध में एक आदेश जारी किया है। रेलवे ने नक्सल आतंक के चलते यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है.

सीजी ट्रेन रद्द दरअसल, नक्सल आतंक के चलते रेलवे ने यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है. एक दिन पहले दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। रेलवे को शक है कि यह नक्सलियों की करतूत है। नक्सलियों का टीसीओसी भी चल रहा है। इसके तहत रेलवे अधिकारियों को आशंका है कि नक्सली यात्री ट्रेनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है. ईको रेलवे के मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके त्रिपाठी ने आदेश जारी किया है.

सीजी ट्रेन रद्द किरंदुल-विशाखापत्तनम रेल मार्ग हमेशा से नक्सलियों के निशाने पर रहा है। पिछले कुछ सालों के आंकड़ों की मानें तो दंतेवाड़ा जिले के बसनपुर-झिरका जंगल में माओवादियों ने ज्यादातर रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाया है. साल 2021 में नक्सलियों ने एक पैसेंजर ट्रेन की पटरी उखाड़ कर पटरी से उतार दी थी. हालांकि ट्रेन की रफ्तार कम थी इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। इसके अलावा लौह अयस्क ले जा रही कई मालगाड़ियों को भी नक्सलियों ने पटरी से उतार दिया है.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button