झाबुआ के थंडाला में सामूहिक विवाह समारोह में वर्चुअली शामिल हुए 300 नवविवाहितों को मुख्यमंत्री ने दी बधाई….
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बह योजना के तहत नवविवाहित बेटियों को उनकी पात्रता के अनुसार लाभ दिलाने के लिये आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने लड़कियों के कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। बेटियां हमारे लिए वरदान हैं बोझ नहीं। एक समय था जब बेटियों के प्रति नजरिया अपेक्षाकृत कम सकारात्मक हुआ करता था। वर्ष 2006 में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के शुभारंभ के बाद लाडली लक्ष्मी योजना और अब लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती में 30 प्रतिशत और स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत सीट बेटियों के लिए आरक्षित करने की व्यवस्था की गई है. शिक्षा में लड़कियों की हिस्सेदारी कम से कम आधी हो, इसके लिए पहल की गई है। आज प्रदेश की बेटियां शिक्षा सुविधाओं का लाभ उठाकर सम्मानजनक स्थिति में हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज झाबुआ जिले की थांदला जनपद पंचायत में 300 जोड़ों के सामूहिक वधु विवाह समारोह को मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअली संबोधित किया. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवदम्पतियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे हमेशा नवविवाहित बेटियों के सौभाग्य और कल्याण की कामना करते हैं। पैर में कांटा भी नहीं लगना चाहिए। विवाह आत्मा का पवित्र बंधन है। पति-पत्नी को एक-दूसरे का सहयोग करना होगा। दोनों खुशी से रहते हैं और परिवार की इज्जत बढ़ाने का काम भी करते हैं। शादी में एक-दूसरे से किए वादे पूरे करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कन्या विवाह-निकाह योजना के तहत विवाहित जोड़ों को 49 हजार रुपये का चेक दिया जा रहा है, जिससे वे घर का जरूरी सामान खरीद सकेंगे. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने झाबुआ जिले में आयोजन में सहयोग करने वाले प्रशासनिक अमले और लोगों को बधाई दी.