मध्य प्रदेशराज्य
Trending

बहनों के जीवन में लाडली बहन योजना लाएगी सामाजिक क्रांति

माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के दुर्गा नगर में आज घर-घर काम करने वाली बहनों को लाडली बहन योजना के वितरण एवं वितरण की भी चर्चा की.

भोपाल श्री चौहान ने कहा कि मेरी बहनें विश्वास से भरी रहें और स्वाभिमान से जिएं, इसलिये मध्यप्रदेश में लाड़ली बहन योजना के सदस्य का प्रदर्शन किया गया। यह योजना न केवल महिलाओं के आर्थिक प्रभुत्व का आधार बनेगी बल्कि नर्सों के जीवन में सामाजिक क्रांति का साधन भी बनेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस योजना के माध्यम से पात्र नर्सों के खातों में 1000 रुपये प्रति माह और 12,000 रुपये प्रति वर्ष जमा किये जायेंगे. 10 जून से खाते में पैसा आ जाएगा।

भोपाल श्री चौहान ने कहा कि मेरी इन बहनों को चक्कर न आये और परेशानी न हो, इसके लिये हम सब एक साथ आयेंगे और प्रवेश पत्र भिजवायेंगे.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button