छत्तीसगढ़राज्य
Trending

अंतर्राष्ट्रीय रामायण एन्सेम्बल कंबोडिया की 12 सदस्यीय टीम द्वारा संगीतमय प्रस्तुति, रामायण का भावपूर्ण गायन

रायगढ़ के राम लीला मैदान में तीन दिनों तक चलने वाला पहला राष्ट्रीय रामायण महोत्सव शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज इसका उद्घाटन किया।25 मिनट की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया
यहां से करीब 4500 किलोमीटर दूर कंबोडिया की 12 सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय रामायण टीम ने उद्घाटन के मौके पर मनमोहक प्रस्तुति दी। अपनी आकर्षक वेशभूषा के साथ 25 मिनट के प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। यह अहिरावण हनुमान पर्व का अवसर था।

कम्बोडियन रामायण टीम द्वारा अहिरावण प्रकरण की संगीतमय प्रस्तुति की गई। इस प्रसंग में रावण का भाई अहिरावण श्री राम को बेहोश कर पाताल लोक ले जाता है। राम को सुरक्षित लाने के लिए हनुमान पाताल लोक जाते हैं जहां हनुमान का सामना उनके पुत्र मकरध्वज से होता है। युद्ध में दोनों लड़ेंगे लेकिन न जीत है न हार। अंत में हनुमान श्रीराम को वापस ले आते हैं। इस एपिसोड को बेहद इमोशनल अंदाज में पेश किया गया.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button