बेड़मा गांव के केशकाल विकासखंड में आयोजित डडसेना कलार समाज के कार्यक्रम में बोलबोला गौठान दुग्ध उत्पादन से जुड़ी महिला सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का मुंह बर्फी से मीठा कराया. मुख्यमंत्री ने बर्फी के स्वाद की सराहना की। उनके साथ मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को बर्फी खिलाई। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजीगांव योजना के तहत स्थापित गौठानें अब ग्रामीण आजीविका के केंद्र बनते जा रहे हैं। इस एपिसोड में राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध मॉडल बोलबोला गौथन को दिखाया गया था, जिसकी भारत के पंचायती राज मंत्रालय ने प्रशंसा की थी। मिशन रुर्बन के तहत पशुधन विकास विभाग, आदिवासी परियोजना, मनरेगा, डी.एम.एफ. कृषि विज्ञान केंद्र की योजनाओं को मिलाकर स्थापित सामुदायिक डेयरी इकाई ‘मावा बोलबोला कोंडानार डेयरी’ श्वेत क्रांति का प्रतीक बन गई।
छत्तीसगढ़ के मंत्री डॉ. टेकाम ने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात सड़क परिवहन से होगा व्यापार और उद्योग को बढ़ावा....
छत्तीसगढ़ के मंत्री डॉ. टेकाम ने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात सड़क परिवहन से होगा व्यापार और उद्योग को बढ़ावा....
दादसेना कलार समाज ने 65 प्रकार की वन फसलों को अनुदानित मूल्य पर खरीदने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का महुआ के साथ विचार कर आभार किया व्यक्त....
दादसेना कलार समाज ने 65 प्रकार की वन फसलों को अनुदानित मूल्य पर खरीदने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का महुआ के साथ विचार कर आभार किया व्यक्त....
Related Articles
Check Also
Close