छत्तीसगढ़राज्य

वन मंत्री श्री अकबर ने पांच जरूरतमंद परिवारों को 20 लाख चेक वितरित किया…..

मंत्री श्री अकबर के आरबीसी-6-4 के अनुसार बोडला विकासखण्ड के जीतोला गांव की कचरा बाई, धन्दाबारा गांव की गुंटी बैगा, ठुहापानी गांव के सरजू व माणिकपुर गांव के श्री परदेशी का राजस्व पुस्तक परिपत्र और गंडईखुर्द गांव की जेठिया बाई। (आरबीसी-6-4) के अनुसार प्रत्येक को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया गया। वन मंत्री ने चेक बांटते हुए हताश परिजनों से कहा कि बैंक में चेक जमा कराकर राशि प्राप्त कर सकते हैं. मंत्री श्री अकबर ने चेक सौंपते हुए परिजनों से भी मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button