मंत्री श्री अकबर के आरबीसी-6-4 के अनुसार बोडला विकासखण्ड के जीतोला गांव की कचरा बाई, धन्दाबारा गांव की गुंटी बैगा, ठुहापानी गांव के सरजू व माणिकपुर गांव के श्री परदेशी का राजस्व पुस्तक परिपत्र और गंडईखुर्द गांव की जेठिया बाई। (आरबीसी-6-4) के अनुसार प्रत्येक को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया गया। वन मंत्री ने चेक बांटते हुए हताश परिजनों से कहा कि बैंक में चेक जमा कराकर राशि प्राप्त कर सकते हैं. मंत्री श्री अकबर ने चेक सौंपते हुए परिजनों से भी मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की।
Related Articles
Check Also
Close