छत्तीसगढ़राज्य
Trending

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले की जनता को 45 करोड़….

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लगभग 200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। गौरेला वासियों के लिए 45 करोड़ –
पेंड्रा-मरवाही जिले। 62 करोड़ रुपए से अधिक के 22 नवीन विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया – अमेरतीकारा-भरीडांड-मटियाडांड मार्ग पर सोन नदी पर 5 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से बने नए पुल व एप्रोच रोड का लोकार्पण, ठेंगडांड में दो करोड़ की लागत से किया गया उद्घाटन करोड़ रुपये की लागत से एनीकट जिले का उद्घाटन 81 लाख रुपये की लागत से पेंड्रा और सेमरा में स्वामी आत्मान और इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाए गए।

साथ ही 30 अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया।
भूमिपूजन – पेंड्रा से अमरकंटक तक करीब 19 किलोमीटर सड़क का भूमिपूजन किया गया, जो 11 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से बनना था.
मुख्यमंत्री ने निमधा से दरमोहली तक 4 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से तीन किलोमीटर लंबे भूमिपूजन का आयोजन किया.
मुख्यमंत्री ने मड़वाही से करसिनवा तक 3 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन भी किया. उन्होंने 2 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से लता-सरीधर जोगीसर मार्ग पर जैतरानी नाला पर बनने वाले ऊंचे पुल का भूमिपूजन भी किया. मुख्यमंत्री ने सकोला में 71 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले तहसील प्रशासन भवन की आधारशिला भी रखी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अन्य कई नए विकास कार्यों का भूमिपूजन किया.

सप्रे की जयंती के अवसर पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले को 44 करोड़ 61 करोड़ रुपये के 57 विकास कार्य मिल रहे हैं. इसके लिए हम सभी जिले वासियों को बधाई देते हैं।

  • नवीन विकास कार्यों में 16 करोड़ 99 लाख रुपये के 35 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 27 करोड़ 62 लाख रुपये के 22 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही प्रेस क्लब भवन का भी आज उद्घाटन हुआ, मैं विशेष रूप से अपने पत्रकार मित्रों को बधाई देता हूं।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button