राजनीति
Trending

राहुल गांधी का चुनावी पूर्वानुमान राजस्थान ‘बहुत करीब, एमपी, छत्तीसगढ़ की जीत निश्चित…..

कर्नाटक में हार पर राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी चाहे कुछ भी करे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता – कांग्रेस एमपी-छत्तीसगढ़ जीत रही है और राजस्थान में जीत के बहुत करीब: राहुल गांधी का दावा

राहुल गांधी का चुनावी पूर्वानुमान: राजस्थान ‘बहुत करीब’; एमपी, छत्तीसगढ़ की जीत निश्चित; ‘शायद तेलंगाना जीतेंगे’

राहुल गांधी ने बताया कि कर्नाटक चुनाव से उन्होंने क्या सबक सीखा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है. कांग्रेस नेता (राहुल गांधी) ने आज दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनकी पार्टी तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि राहुल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी हैरान हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने बहुत अहम सबक सीखा है और अब उसी के अनुरूप काम किया जा रहा है.

राहुल का दावा, विधानसभा चुनाव जीतेगी कांग्रेस
राहुल गांधी ने कहा कि हम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जरूर जीतने जा रहे हैं और तेलंगाना में भी कांग्रेस ही जीतेगी. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि राजस्थान में भी कांग्रेस जीत के बेहद करीब है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि पार्टी इन राज्यों को जीतने में पूरी तरह सक्षम है. राहुल ने कहा कि बीजेपी भी इस बात को अंदर से जानती है. वहां भी अंदर ही अंदर ये सब चल रहा है. कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जारी एक वीडियो में यह बात कही है.

‘ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है बीजेपी’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए ध्यान भटकाती है और प्रतिद्वंद्वी को अपना नैरेटिव सेट नहीं करने देती, कर्नाटक चुनाव से कांग्रेस ने सबक लिया है. इसीलिए पार्टी ने चुनाव इस तरह लड़ा कि बीजेपी अपनी कहानी नहीं बना पाई. राहुल गांधी ने बिधूड़ी और निशिकांत दुबे के बयानों को बीजेपी की ध्यान भटकाने की कोशिश बताया. कांग्रेस नेता ने कहा कि जब कांग्रेस नेता सदन में कोई मुद्दा उठाते हैं तो बीजेपी उनका ध्यान भटकाने के लिए इसी तरह की बातें करती है. लेकिन अब वे बीजेपी से निपटना सीख गए हैं. ऐसे में मीडिया पर भी बीजेपी का नियंत्रण है.

‘देश के असली मुद्दे कुछ और हैं’
राहुल ने राजस्थान में सामाजिक कल्याण योजनाओं का उदाहरण देते हुए दावा किया कि इनकी वजह से लोग गहलोत सरकार का समर्थन करते हैं. असम के प्रतिदिन मीडिया नेटवर्क के एक सम्मेलन में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार का उद्देश्य लोगों का ध्यान वास्तविक मुद्दों से भटकाना है। उन्होंने कहा कि यह भी बीजेपी की ध्यान भटकाने वाली रणनीतियों में से एक है. भारत में मुख्य मुद्दे बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, स्वास्थ्य, ओबीसी और आदिवासी समुदायों के साथ अन्याय और मुद्रास्फीति हैं।

‘विपक्षी पार्टी भारत मजबूती से खड़ा है’
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी इन मुद्दों का मुकाबला करने में सक्षम नहीं है, इसलिए वह बिधूड़ी के बयानबाजी, एक देश एक चुनाव और देश का नाम बदलने जैसे ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. राहुल ने कहा कि हम सब जानते हैं और हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे. राहुल ने कहा कि विपक्षी समूह को वित्तीय और मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन फिर भी वह मजबूती से खड़ा है। विरोधी गुट किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि भारत से लड़ रहा है. वह भारत के विचारों की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं, इसीलिए इस समूह का नाम इंडिया रखा गया है.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button