मध्य प्रदेशराज्य

नवीन चिकित्सा महाविद्यालय बुधनी के लिये 714 करोड़ 91 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति…

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। राज्य में मंत्रिपरिषद ने 730 बजे श्री स्कूलों की स्थापना की पुष्टि की। प्रदेश के प्रत्येक विकासखण्ड में अधिकतम 02 विद्यालय (313 विकासखण्डों में 626) एवं 52 जिलों के नगर निकायों में 104 विद्यालयों को मिलाकर अधिकतम 730 विद्यालयों का आवंटन पी.एम. इसे श्री स्कूल के रूप में ब्रांड किया जाएगा। चिन्हित विद्यालयों में से एक विद्यालय प्राथमिक शिक्षा (कक्षा एक से आठ तक) एवं एक विद्यालय उच्च माध्यमिक शिक्षा हेतु संचालित किया जायेगा। पीएम श्री स्कूल की लागत केंद्र और राज्य द्वारा 60:40 के अनुपात में वहन की जाएगी। पूरे 730 घंटे श्री स्कूलों पर 277 करोड़ 40 लाख रुपये का वार्षिक खर्च होगा। इसमें राज्य का हिस्सा 110 करोड़ 96 करोड़ रुपये सालाना होगा। यह परियोजना 5 वर्ष के लिए है और इस दौरान राज्य सरकार पर 554 करोड़ 80 करोड़ रुपये का व्यय भार आयेगा. 5 साल के बाद सिस्टम पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा संचालित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पी.एम. श्री स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के समग्र अनुपालन में शिक्षा की गुणवत्ता, समानता और शैक्षिक सुविधाओं तक पहुंच को शामिल करेगा। इन स्कूलों को अन्य स्कूलों के लिए मिसाल के तौर पर पेश किया जाएगा।

मंत्रिपरिषद द्वारा सीहोर जिले के बुधनी में 100 एमबीबीएस। 714 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत से नर्सिंग कोर्स के लिए 60 सीटों की प्रवेश क्षमता वाले नर्सिंग स्कूल की स्थापना तथा नॉन-मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए 60 सीटों की प्रवेश क्षमता वाले कॉलेज की स्थापना के साथ ही प्रवेश क्षमता वाले नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना और 500 बिस्तरों वाला संबद्ध अस्पताल। प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, बैतूल एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित मेडिकल कॉलेज से लेकर भोपाल, जबलपुर एवं छिंदवाड़ा तक की दूरी अधिक होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधा आसानी से मिल जाती है.

विकेन्द्रीकृत समर्थन मूल्य योजना में 29 हजार 400 करोड़ रुपये की निःशुल्क सरकारी गारंटी की स्वीकृति

मंत्रिपरिषद ने अनाज की खरीद, सार्वजनिक वितरण एवं अन्य सरकारी कार्यक्रमों के संचालन एवं विकेन्द्रीकृत मूल्य समर्थन के तहत घाटे को पूरा करने के लिये 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक की अवधि के लिये 29 हजार 400 करोड़ क्राउन की निःशुल्क राज्य गारंटी प्रदान की। राज्य में योजना। स्वीकृत रु. सरकारी गारंटी से उपलब्ध राशि के अलावा, शेष राशि को उच्च ब्याज दर पर खाद्यान्न क्रेडिट लाइन से वित्तपोषित किया जाएगा। निःशुल्क सरकारी गारंटी में से खाद्य विभाग को मध्य प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम एवं मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के बीच समय-समय पर पुनर्वितरण का अधिकार दिया गया।

बेल-430 सरकारी हेलीकॉप्टर के लिए स्पेयर पार्ट्स और स्पेयर इंजन की बिक्री

मंत्रिपरिषद द्वारा बेल-430 सरकारी हेलीकॉप्टरों के कलपुर्जों और अतिरिक्त इंजनों की बिक्री के लिए बुलाई गई निविदा में रु. फैसला हो गया।

अन्य निर्णय

मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति-2020 में परिवर्तन के विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए नीति के पैरा-10 के उपखण्ड 10.1.3 में द्वितीय तारक पर निर्णय लेने का अधिकार अधिकार प्राप्त समिति को दिया।

मंत्रिपरिषद ने एकात्म शिक्षण समिति भैंसोदा तहसील नलखेड़ा, जिला आगर मालवा एवं भारतीय किसान संघ प्रांत मालवा तहसील मल्हारगंज जिला इंदौर को निर्धारित शर्ते एवं राशि जमा करने पर भूमि आवंटन की स्वीकृति प्रदान की.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button