छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण के लिए प्रभावी पहल करें

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रमुराम चौधरी ने कहा है कि डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण के लिए प्रभावी पहल की जाए और लोगों को जागरूक किया जाए. मंत्री डॉ. चौधरी ने बुधवार को अपने आवास से डेंगू व मलेरिया जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने ‘प्रिवेंशन इज बेटर दैन क्योर’ का संदेश भी दिया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया फैलने की प्रबल संभावना रहती है. इसके लिए जरूरी है कि जिन जगहों पर डेंगू और मलेरिया के अधिक मामले सामने आ रहे हैं, वहां मलेरिया से बचाव के लिए जन जागरूकता के उपाय भी नागरिकों को बताए जाएं। उन्होंने कहा कि भोपाल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया और डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए रथ भेजे जा रहे हैं. राज्य नोडल अधिकारी मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. हिमांशु जायसवाल, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी, डॉ. एच.एस. कदम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button