मध्य प्रदेशराज्य

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं नई युवा नीति के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलायें…

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं युवा नीति के संबंध में छात्र-युवाओं से संवाद एवं जागरूकता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करें. डॉ. यादव बुधवार को मंत्रालय के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, कुलसचिवों और जनभागीदारी के अध्यक्षों से ऑनलाइन चर्चा कर रहे थे.

मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अगले माह राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री चौहान युवाओं से संवाद करेंगे. विभाग को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की दृष्टि से भारत की ज्ञान परम्परा के दृष्टिकोण से वृहद स्तर पर गीता, रामायण एवं महाभारत के श्लोकों का सामूहिक पठन जैसे कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय, जिला, संभागीय और राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। सरकारी कॉलेजों में ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं के अनुभव साझा करने के लिए कार्यक्रम होने चाहिए जो पढ़ाई पूरी करने के बाद खुद का व्यवसाय शुरू करते हैं।

मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा के लिए शिक्षकों व विद्यार्थियों से सुझाव आमंत्रित किए जाएं. साथ ही राजकीय महाविद्यालयों में आयोजित परीक्षा केन्द्रों पर सहयोग हेतु बूथ स्थापित कर परीक्षा के अंतिम दिन समस्त नवीन मतदाता पंजीयन शिविर आयोजित करना सुनिश्चित करें।

मंत्री डॉ. यादव ने जनभागीदारी समिति के अध्यक्षों से आध्यात्मिक संस्थाओं के सहयोग से प्रतिभा सम्मान समारोह, स्वास्थ्य शिविर, नशामुक्ति शिविर, स्वच्छता अभियान और भक्ति संगीत जैसे कार्यक्रम आयोजित करने को कहा. अपर मुख्य सचिव श्री के.सी. गुप्ता और आयुक्त श्री कर्मवीर शर्मा उपस्थित थे।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button