मध्य प्रदेशराज्य
Trending

कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा में भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचकर रथ-यात्रा का शुभारंभ…..

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा में भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचकर रथ-यात्रा का शुभारंभ किया। भगवान जगन्नाथ महोत्सव का आयोजन श्री जगन्नाथ मंदिर रथ-यात्रा समिति हरदा द्वारा किया गया था। कृषि मंत्री श्री पटेल श्री जगदीश मंदिर में आयोजित महा-आरती और महा-प्रसाद में शामिल हुए।

श्री जगन्नाथ रथ-यात्रा की शुरुआत हरदा के जगदीश मंदिर से हुई। यात्रा घंटाघर चौक, चांडक चौराहा, टॉक चौराहा, जैसनी चौक, नर्मदिया धर्मशाला होते हुए वापस जगदीश मंदिर पहुंची। शहर के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने रथ यात्रा का स्वागत किया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने रथयात्रा में बांसुरी बजाई जिस पर राधा-कृष्ण युगल ने भावविभोर होकर नृत्य किया।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button