मनोरंजन
Trending

अक्षय कुमार की फिल्म को मिला दमदार रिव्यू, ‘केसरी 2’ ने छेड़ दी देशभक्ति की भावना

Kesari 2 First Review: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ये फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कुछ दिन पहले इसका ट्रेलर भी रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। फिल्म का मकसद है जलियांवाला बाग कांड से जुड़े कुछ ऐसे पहलुओं को सामने लाना, जिनके बारे में ज़्यादातर लोगों को अब तक पता नहीं था। इस फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती के लिए रखी गई थी। उन्होंने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू भी शेयर किया है। उनके इस पोस्ट के बाद से फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा और तेज़ हो गई है। इस रिपोर्ट में जानिए राणा ने फिल्म के बारे में क्या कहा। राणा दग्गुबाती ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, “मैंने अभी-अभी एक ज़बरदस्त हिस्टॉरिकल कोर्ट ड्रामा देखा – केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग। ये फिल्म बहुत ही असरदार है और अपने अंदर के भारतीय से गहराई से जुड़ती है। इस कहानी को हर भाषा में देखा जाना चाहिए। हम सुरेश प्रोडक्शन की तरफ से इसे तेलुगु दर्शकों तक थिएटर में सबसे बेहतरीन तरीके से पहुंचाने की कोशिश करेंगे। ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए।”

ट्रेलर लॉन्च के वक्त अक्षय कुमार ने भी फिल्म से अपनी निजी जुड़ाव के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा, “मेरे पापा का जन्म जलियांवाला बाग के सामने हुआ था और मेरे दादा ने वो खौफनाक मंजर अपनी आंखों से देखा था। इसलिए मेरे लिए ये फिल्म सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक इमोशनल अनुभव है।” ‘केसरी 2’ में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं। अक्षय इस बार फिल्म में मशहूर वकील सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है और ये 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि ‘केसरी 2’ फिल्म ‘केसरी’ के छह साल बाद आ रही है। ‘केसरी’ फिल्म ने 1897 में हुई उस जंग की कहानी दिखाई थी, जहां ब्रिटिश इंडियन आर्मी के 21 सिख सोल्जर्स ने 10,000 अफगानी आदिवासियों से सारागढ़ी के किले को बचाया था। अब इसका दूसरा चैप्टर, जलियांवाला बाग की सच्ची और अनसुनी कहानी लेकर आ रहा है।

Related Articles

Back to top button