छत्तीसगढ़
स्कूल सेन्ट पाल्स स्कूल के जीर्णोद्धार हेतु 20 लाख की स्वीकृति,नगर निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे जी भूमि पूजन मे शामिल……
रायपुर के एक समय के सबसे अच्छे स्कूल सेन्ट पाल्स स्कूल के जीर्णोद्धार हेतु 20 लाख की स्वीकृति हम सबके आग्रह पर मान मुख्यमंत्री भूपेशबघेल जी ने किया है आज उक्त कार्यों का भूमि पूजन स्कूल के प्राचार्य ,टीचर्स एवं छात्रों की उपस्थिति में हुआ।
उक्त अवसर पर भाई बाक़र अब्बास,अस्सु भाई,सैफ संहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।