व्यापार
Trending

कम मुनाफे की खबर से एक्सिस बैंक के शेयरों को झटका, 5% की गिरावट

देश के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक के शेयरों में शुक्रवार को करीब 5 फीसदी की गिरावट देखी गई। इसकी वजह मार्च तिमाही के मुनाफे में आई गिरावट रही। BSE पर बैंक के शेयर 4.58 फीसदी टूटकर ₹1,151.95 पर बंद हुए। वहीं NSE पर भी शेयर 4.55 फीसदी गिरकर ₹1,152.10 तक पहुँच गए। सुबह के कारोबार में एक्सिस बैंक का शेयर BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी के सभी शेयरों में सबसे ज़्यादा गिरने वाला रहा। इक्विटी बाज़ार की बात करें तो BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 691.41 अंक गिरकर 79,110.02 पर आ गया, जबकि निफ्टी 237.50 अंक की गिरावट के साथ 24,009.20 पर कारोबार कर रहा था। एक्सिस बैंक ने गुरुवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें उसका मुनाफा मामूली रूप से घटकर ₹7,117 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹7,130 करोड़ था।

बैंक के मुनाफे में गिरावट की बड़ी वजह कर्ज पर होने वाले घाटे के लिए बनाई गई प्रोविजनिंग में 64 फीसदी की बढ़ोतरी और ट्रेडिंग से होने वाली आमदनी में तेज गिरावट रही। इसके अलावा बैंक की रणनीति में हुए बदलाव का भी असर पड़ा। बैंक के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर अमिताभ चौधरी ने कहा कि मौजूदा चुनौतीपूर्ण हालात को देखते हुए इस साल बैंक ने तेज़ ग्रोथ के बजाय मुनाफे को प्राथमिकता दी है। कुल प्रोविजनिंग बढ़कर ₹1,359 करोड़ हो गई, जो कि पिछले साल इसी समय ₹1,185 करोड़ थी। लेकिन खास तौर पर कर्ज डूबने की आशंका को देखते हुए बनाई गई प्रोविजन ₹1,369 करोड़ रही, जो कि मुनाफे पर सबसे ज़्यादा असर डालने वाला पहलू था। बैंक की ट्रेडिंग इनकम में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। यह ₹1,021 करोड़ से घटकर केवल ₹173 करोड़ रह गई, यानी 83 फीसदी की गिरावट।

Related Articles

Back to top button