छत्तीसगढ़
लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर में कांग्रेस को लगा जोर का झटका, महापौर सफीरा साहू समेत 8 पार्षद बीजेपी में शामिल
जगदलपुर, 27 मार्च 2024|छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को झटका लग रहा है। कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्त्ता पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होते जा रहे हैं। उधर बस्तर में तो जगदलपुर नगर निगम की महापौर और युवा आयोग के पूर्व सदस्य सहित करीब ढाई हजार नेताओं ने एक साथ कांग्रेस को अलविदा कहते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है।
कांग्रेस महापौर सहित आधा दर्जन कांग्रेसी पार्षदों के पाला बदल देने से अब यहां के नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी बहुमत में आ गई है