
‘भाबीजी घर पर हैं’ के मशहूर राइटर मनोज संतोषी का निधन, अस्पताल पर शिल्पा शिंदे ने लगाए गंभीर आरोप
टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ के राइटर मनोज संतोषी का 49 साल की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 मार्च 2025 को उन्होंने सिकंदराबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
कई सालों से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनोज संतोषी लंबे समय से लीवर की गंभीर समस्या से परेशान थे। उनका लीवर ट्रांसप्लांट होना था, लेकिन कई जटिलताओं के कारण ऑपरेशन से पहले ही उनका निधन हो गया।
सौम्या टंडन ने बताया- आखिरी बार कब मिली थीं
‘भाबीजी घर पर हैं’ में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन ने इस दुखद खबर पर कहा,
“ये सोचना भी असहनीय है कि मनोज जी अब हमारे बीच नहीं हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि अब कभी उनकी आवाज नहीं सुन पाऊंगी।” उन्होंने बताया, “शो छोड़ने के बाद भी मैं उनके टच में थी। इलाज के लिए हैदराबाद जाने से पहले मैं उनसे मिलने उनके घर गई थी। हमने तय किया था कि जब वह ठीक हो जाएंगे, तो फिर से एक महफिल जमाएंगे, जैसा हम हमेशा किया करते थे। मैंने उनसे कहा था कि जल्दी ठीक हो जाओ, फिर पार्टी करेंगे।”
शिल्पा शिंदे ने डॉक्टर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप
शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकीं शिल्पा शिंदे ने इस मामले में अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा,
“मनोज संतोषी की मौत डॉक्टर्स की लापरवाही की वजह से हुई है। अगर सही से इलाज किया जाता, तो उन्हें बचाया जा सकता था। अस्पताल ने उन्हें सही इलाज नहीं दिया क्योंकि उन्हें लगा कि उनका कोई परिवार उनके साथ नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “डॉक्टर्स सिर्फ दिखाने के लिए इलाज कर रहे थे, लेकिन मैं साफ देख सकती थी कि मनोज जी जिंदा नहीं थे। ये एक तरह की लापरवाही और चोरी का मामला है।”
कौन थे मनोज संतोषी?
मनोज संतोषी टीवी इंडस्ट्री के एक जाने-माने लेखक थे। उन्होंने ‘भाबीजी घर पर हैं’, ‘जीजाजी छत पर हैं’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘एफआईआर’ जैसे कई सुपरहिट शोज़ लिखे थे। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले मनोज ने शुरुआत में सिंगर बनने का सपना देखा था और इसी सपने को पूरा करने के लिए मुंबई आए थे। लेकिन बाद में उन्होंने राइटिंग में अपना करियर बनाया और इंडस्ट्री में एक अलग पहचान हासिल की। टीवी इंडस्ट्री में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।