छत्तीसगढ़: अमर गिदवानी ने भरा परचा निकाली भव्य रैली भगवती चरण वार्ड 57 से बीजेपी प्रत्याशी अमर गिदवानी ने पर्चा दाखिल किया और जोरदार रोड शो वार्ड से निकाला कटोरा तालाब शिव मंदिर से रैली प्रारंभ की उसके बाद संत कवरराम चौक पर माथा टेका उसके काली मंदिर में दर्शन किए उसके बाद कलेक्ट्रेट जाकर पर्चा दाखिल किया इस अवसर पर बीजेपी प्रत्याशी अमर गिदवानी पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ सतीश थोरानी हेमलता चंद्राकर तेजकुमार बजाज किशोर आहूजा मुकेश पजवानी राजेश वासवानी राहुल चन्दनानी चन्दर देवानी राम कुकरेजा हरीश कोड़वानी इंदु डोड़वानी राजेश थोरानी त्रिभुवन अग्रवाल,मनोज डेंगवानी, n d गजवानी,बबला होतवानी, राजेश जैन, श्रीयांश दसानी, महेश माटा,चेतन तारवानी, राजेश वाधवानी,भरत पामनानी, धनेश मटलानी अन्य उपस्थित थे
Related Articles
Check Also
Close