कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल की पहल से सभी विकासखंडों में लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन और विकासखंड स्तर पर ही ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित कर लोगों को इसका लाभ दिलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज बगीचा विकासखंड में रक्त आधान अभियान की शुरुआत की गई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में ग्राम रोकड़ापाठ की गर्भवती महिला पहाड़ी कोरवा समुदाय हीरामुनी बाई को 1 यूनिट रक्त दान किया गया। जिससे शिशु और मां दोनों के स्वस्थ रहने की संभावना रहती है। इस अवसर पर बीएमओ डॉ. सुनील लकड़ा, बीपीएम सूर्यरत्न गुप्ता, डॉ. आनंद दास, श्री बीपी कश्यप एवं किरण यदुवंशी लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स संतोषी यादव एवं आरएचओ वीणा कच्छप उपस्थित थे।
गौरतलब है कि करीब एक माह पहले क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीपीएम सूर्यरत्न गुप्ता की मुलाकात आरएचओ कु वीणा कच्छप से हुई थी. जानकारी देते हुए बीपीएम आरएचओ कु वीणा ने बताया कि रोकड़ापाठ गांव की कोरवा हीरामुनी बाई पहाड़ी 6 माह की गर्भवती है, जिसका एचबी 5 ग्राम होने के बावजूद परिजन इलाज से इनकार कर रहे हैं. बीपीएम सूर्यरत्न गुप्ता, आरएचओ कु वीणा कच्छप और स्वास्थ्य टीम ने उनके घर जाकर परिजनों से बात की और इलाज कराने की सलाह दी. जिस पर परिजन इलाज के लिए राजी हो गए। हीरामुनि को सबसे पहले 5 यूनिट आयरन सुक्रोज दिया गया. इससे एचबी लेवल बढ़कर 6 ग्राम हो गया। फिर लगातार आयरन की गोलियां दी गईं।