भाठागांव में तेज बारिश के बीच नाले में गिरा बैल, जोन 6 की टीम ने समय रहते बचाई जान

रायपुर – आज सुबह राजधानी शहर रायपुर में निरन्तर तीसरे दिन हुई तेज बारिश के दौरान रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 6 क्षेत्र के अंतर्गत भाठागांव बाजार के समीप नाले के भीतर एक बैल अचानक गिर गया. यह देखकर स्थानीय निवासियों ने तत्काल इसकी जानकारी नगर निगम के जोन 6 कार्यालय में दी. इस जानकारी पर नगर निगम जोन 6 जोन कमिश्नर हितेन्द्र यादव ने तत्काल जोन स्वास्थ्य अधिकारी अदिव्य हजारी को सम्बंधित स्थल पर भिजवाया. सम्बंधित स्थल पर पहुंचकर नगर निगम जोन 6 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता और श्रमवीरों, स्थानीय निवासियों के सहयोग से सुबह निरन्तर तीसरे दिन हुई तेज बारिश के दौरान नाले में अचानक गिरे बैल को नाले के भीतर से तत्काल सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
