छत्तीसगढ़राज्य

CGBSE CG Board 10th, 12th Result 2023, सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिंक करे……

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम 2023 जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री प्रेसाई सिंह टेकाम ने आज दोपहर 12 बजे सीजीबीएसई सभागार में दसवीं-बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित किए। 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cgbse.nic.in और www.results.cg.nic.in पर जा सकते हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आज जारी हो गए। आत्मानंद सरकारी स्कूल के बच्चों ने भी बोर्ड परीक्षा में बाजी मारी है। 12वीं में पांच और 10वीं में दस बच्चों ने टॉप किया है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। टॉप टेन में जिले के तीन छात्र-छात्राएं हैं। डोंगरगांव के रोशन सिन्हा 10वीं कक्षा में नौवें और 12वीं कक्षा में गायत्री स्कूल की आंचल कसार सातवें और ख्याति साहू नौवें स्थान पर रहीं। टॉप टेन में नाम आते ही तीनों छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।

छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा के विजेताओं की सूची में राजधानी रायपुर के बच्चे भी पीछे नहीं रहे. 12वीं के टॉप टेन में रायपुर के नौ बच्चे हैं। यहां भी लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या अधिक है। रायपुर के रेशम खत्री टॉप लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। रेशम खत्री ने 96.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं। झरना साहू (96.20), नेहा निषाद (95.60), दिव्या सुनवर (95.60), कुंदन बियाणी (95.60), मुस्कान सिंह (95.60), आदित्य सोनी (95.60), कृष्णा सिखरिया (95.40), नंदिनी साहू (95.40)।

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा की विजेता सूची में इस बार राजधानी रायपुर के बच्चों ने परचम लहराया है. 10वीं के टॉप टेन में रायपुर के पांच छात्र रायपुर के हैं। इसमें रायपुर की न्यासा देवांगन टॉप लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। जेआर दानी स्कूल की छात्रा न्यासा देवांगन ने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button