छत्तीसगढ़

सभापति प्रमोद दुबे ने संत कंवर राम स्कूल में 95 बच्चों को किया सायकिल वितरण, कहा –  बेटियां अब 7 समंदर पार से मैडल लाने में सक्षम


रायपुर, 06 अगस्त 2024

नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने आज संत कंवर राम स्कूल कटोरा तालाब में 95 बच्चों को सायकिल वितरण किया।इसके साथ ही बच्चों के मांग पर पूरे मैदान में पेवर लगाने के अलावा अतिरिक्त कक्ष बनाने की मांग पूरी की गई।



इस अवसर प्रमोद दुबे ने बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां आज पढ़ाई के अलावा सात समुंदर पार से ओलंपिक से मैडल लाने में सक्षम हो चुकी हैं।आज की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति कहीं न कहीं बच्चों के लिए बड़ी चुनौती है ऐसे समय मे मोबाइल से दूर रहने की आदत डालनी आवश्यक है।


इस अवसर पर राहुल चंदानी,बाक़र,अब्बास,स्कूल की प्राचार्या श्री मति खान मैडम,संहित अनेक गड़मान्य जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button