छत्तीसगढ़राज्य
Trending

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ठाकुरदेव की कुड़मुरा गांव में कराई पूजा……

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने सभा अभियान के दौरान मुख्य आदिवासी देवता ठाकुरदेव के दर्शन करने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव कुड़मुरा पहुंचे. इस मौके पर क्षेत्र के पांच बैगाओं ने मिलकर मुख्यमंत्री को पारंपरिक रीति-रिवाज से ठाकुरदेव का पूजन कराया, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और समृद्धि की कामना की.

    कुड़मुरा गांव के मुख्य आदिवासी देवता देवरस ठाकुरदेवा के स्थान पर दिहरिन दाई और धनमौली माता भी विराजित हैं। ठाकुरदेव की पूजा करने वाले बैगाओं ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने लंबे समय तक इस स्थान पर ठाकुरदेव की पूजा की और सच्ची श्रद्धा और भक्ति से ठाकुरदेव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

        उन्होंने कहा कि गांव के किसी भी घर में विवाह कार्यक्रम या शुभ कार्य होने से पहले यहां आदिवासी पूजा करने आते हैं. साथ ही यदि आप किसी भी प्रकार के रोग से ग्रसित हैं और आप विधि-विधान से ठाकुरदेव की पूजा करते हैं तो वह रोग भी दूर हो जाता है। कुड़मुरा गांव में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का श्री शालिकराम राठिया, श्री वीरसिंह राठिया, श्री होरीलाल राठिया, श्री आशाराम राठिया से भेंट हुई. एवं श्री सुखराम धनवर बैगाओ ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल, सांसद सुश्री ज्योत्सना महंत, विधायक श्री ननकी राम कंवर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. अवसर।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button