छत्तीसगढ़सरकारी योजना

मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लिनिक 1 लाख 52 हजार 361 महिलाओं एवं बच्चियों का इलाज….

मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लिनिक : डेढ़ लाख से अधिक महिलाओं ने किया नि:शुल्क इलाज

मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिक द्वारा अब तक लगभग 2036 शिविर लगाए जा चुके हैं। दाई-दीदी क्लीनिक के माध्यम से रायपुर, बिलासपुर और भिलाई नगर निगम क्षेत्र की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली 1 लाख 52 हजार 361 महिलाओं एवं बच्चियों का इलाज उनके घरों के समीप दाई-दीदी क्लिनिक शिविरों के माध्यम से किया गया है.


ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लीनिक योजना संचालित है। इस योजना के तहत महिला डॉक्टरों और महिला कर्मचारियों की एक टीम मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन में आती है और जरूरतमंद महिलाओं और लड़कियों को विभिन्न बीमारियों की मुफ्त जांच और इलाज मुहैया कराती है।


इस मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 29 हजार 397 महिलाओं का लैब टेस्ट किया गया तथा 1 लाख 44 हजार 838 महिलाओं को नि:शुल्क दवाइयां दी गईं। पहले गरीब झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाली और मजदूरी का काम करने वाली ऐसी महिलाएं समय की कमी या अन्य कई कारणों से इलाज नहीं करा पाती थीं, लेकिन अब उन्हें महिलाओं द्वारा घर के पास दाई-दीदी क्लीनिक से इलाज की सुविधा मिल रही है। डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ। और वह बिना किसी झिझक के महिला स्टाफ से इलाज करा पाती है।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button