छत्तीसगढ़राज्य
Trending

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क सेवा शिविर का समापन….

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर के गुजराती भवन में आयोजित भारतीय जैन संगठन के निःशुल्क सेवा शिविर के समापन समारोह में पहुंचे। उन्होंने शिविर में दिव्यांगों को व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र, बैसाखी, कृत्रिम अंग प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने समर्पित संस्था एवं शिविर में सेवा दे रहे सभी चिकित्सकों को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने शिविर में उपस्थित दिव्यांगों से उनका हालचाल पूछते हुए सभी के स्वस्थ जीवन की कामना की।

कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक श्री शैलेश पांडे, महापौर श्री रामशरण यादव, छत्तीसगढ़ पर्यटन समिति के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभय नारायण, नगर निगम के अध्यक्ष श्री शेख नजरुद्दीन, कलेक्टर. श्री विजय पांडे सहित सौरभ कुमार सहित कई जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि यह 6 दिवसीय दिव्यांग शिविर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड के सहयोग से भारतीय जैन संगठन एवं गुजराती समाज के सहयोग से आयोजित किया गया था। 25 जून को शुरू हुआ यह शिविर आज समाप्त हो गया। शिविर में अब तक दिव्यांगों को 145 कृत्रिम अंग, 105 रकाब, 135 कृत्रिम हाथ, 110 बैसाखी, 53 ट्राईसाइकिल, 75 व्हीलचेयर और 215 श्रवण यंत्र वितरित किये जा चुके हैं।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button