छत्तीसगढ़राज्य
Trending

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 45.44 करोड़ के 10 विकास कार्यों का लोकार्पण…..

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एक करोड़ रुपये से अधिक लागत के 19 कार्यों का लोकार्पण किया। दुर्ग जिले के कुम्हारी में आज 174 करोड़ 45 लाख रु. जिसमें 45 करोड़ 44 लाख 66 हजार रुपये के 10 विकास कार्यों का लोकार्पण और 129 करोड़ से अधिक के 9 विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है.


मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिन नवीन कार्यों का लोकार्पण किया उनमें मुख्य रूप से वार्ड नं. बड़ा तालाब कुम्हारी का सौन्दर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्य 01 लाख रु. टोल प्लाजा तक म्यूरल आर्ट, लैंडस्केपिंग व अन्य सौंदर्यीकरण का कार्य डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन में 35 लाख 47 हजार रुपये की लागत से चारदीवारी का निर्माण, महामाया उद्यान में 50-50 लाख रुपये की लागत से अतिरिक्त विकास कार्य तथा कुगड़ा में मंदिर परिसर में गुम्बद का निर्माण. 31 लाख 9 हजार से उद्यान कार्य, वार्ड नं. 14वें प्रेस क्लब ने रु. 19 लाख 50 हजार से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य रू. नगर पालिका परिषद कुन्हारी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 व 16 में कुल 14 करोड़ 10 लाख 55 हजार की लागत से 88 लाख 52 हजार विभिन्न विकास कार्य एवं विभिन्न विकास कार्य शामिल हैं.


मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा 9 कार्यों का लोकार्पण किया गया, जिसमें अमृत मिशन 2.0 के तहत जलापूर्ति योजना के लिए 124 करोड़ 4 लाख, बी.टी. वार्ड नं. 17, 19, 23 एवं 24 में पाइप लाइन विस्तार कार्य हेतु 49 लाख 31 हजार, परसदा, कुगड़ा एवं जांजगिरी गौठानों में कंपोस्टिंग शेड निर्माण हेतु प्रत्येक गौशाला हेतु 12 लाख 38 हजार, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कुम्हारी में 05 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण बीटी रोड की वाइंडिंग का काम लाख 81 हजार, 11 लाख 14 हजार व वार्ड नं. 16 परसदों में 24 लाख 83 हजार कार्यों को बीटी सड़क के जीर्णोद्धार कार्य में शामिल किया गया है.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button