छत्तीसगढ़राज्य

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज चंदखुरी में माता कौशल्या महोत्सव का करेंगे शुभारंभ, प्रसिद्ध गायक पद्म श्री कैलाश खेर, शास्त्रीय गायिका मैथिली ठाकुर भी शामिल..

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अक्षय तृतीया (अक्ती) के पावन अवसर पर भगवान श्री राम के ननिहाल और माता कौशल्या की नगरी चंदखुरी में ‘माता कौशल्या महोत्सव’ का शुभारंभ करेंगे. कौशल्या महोत्सव कार्यक्रम के लिए बड़ा और आकर्षक मंच तैयार किया गया है। आस्था और भक्ति से भरे इस पर्व में छत्तीसगढ़ सहित देश के नामी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

महोत्सव की गरिमा बढ़ाने के लिए प्रभु श्रीराम के ननिहाल चंदखुरी में प्रसिद्ध युवा शास्त्रीय देशी गायिका मैथिली ठाकुर और प्रसिद्ध पद्मश्री देशी गायक कैलाश खेर भी प्रस्तुति देंगे।

अपने शास्त्रीय गीतों के लिए मशहूर मैथिली ठाकुर माता कौशल्या महोत्सव के दूसरे दिन प्रस्तुति देंगी, जबकि कैलाश खेर महोत्सव के आखिरी दिन 24 अप्रैल को दर्शकों के सामने प्रस्तुति देंगे. चंदखुरी के महत्व को देखते हुए देश के इन दो नामचीन कलाकारों ने बिना एक पल गंवाए यहां अपनी सहमति दे दी। माता कौशल्या महोत्सव के पहले दिन मुंबई की मशहूर भजन गायिका कविता पौडवाल और वाराणसी के व्योमेश शुक्ला श्रीराम की शक्ति पूजा करेंगे.

गौरतलब है कि इस वर्ष राज्य सरकार ने मां कौशल्या चंदखुरी की जन्मभूमि के गौरव को विश्व पटल पर स्थापित करने, कला, संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने, महिला सशक्तिकरण, कार्यरत कलाकारों के संरक्षण, कला के प्रचार-प्रसार और निरंतर विकास के लिए गणतंत्र दिवस मनाया। समूह। इस अवसर पर माता कौशल्या महोत्सव मनाने की घोषणा की गई है। छत्तीसगढ़ स्थित माता कौशल्या मंदिर पूरे देश में एकमात्र प्राचीन मंदिर है।

पर्यटक कैफे आधिकारिक तौर पर खोला जाएगा:
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल माता कौशल्या महोत्सव के उद्घाटन के लिए मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा तैयार टूरिस्ट कैफे का भी उद्घाटन करेंगे. टूरिस्ट कैफे में मिलेट्स कैफे के उत्पाद सहित छत्तीसगढ़ी व्यंजन उपलब्ध रहेंगे।

स्वयं सहायता समूहों के बूथों पर दिखेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति
राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से मेलों, त्योहारों एवं अन्य प्रदर्शनियों आदि के अवसर पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्तुओं के विक्रय एवं प्रचार-प्रसार के लिए बाजार उपलब्ध कराया है। साथ ही माता कौशल्या महोत्सव के अवसर पर नौ स्टॉल भी लगाए गए हैं। महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री कर रहे छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button