राज्यमध्य प्रदेश
Trending

मुख्यमंत्री श्री चौहान कहना सलकनपुर देवलोक के भूमिपूजन में श्रद्धालुओं का आना अति सौभाग्यशाली….

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यह सौभाग्य की बात है कि सीहोर जिले के सलकनपुर में देवलोक के भूमिपूजन कार्यक्रम में आसपास के जिलों से श्रद्धालु आते हैं। सलकनपुर में बनेगा अद्भुत देवलोक। विजयासन माता धाम सलकनपुर में देवलोक उत्सव 29 से 31 मई तक होगा। देवलोक के भूमि पूजन का मुख्य कार्यक्रम 31 मई को होगा। इससे पहले 29 व 30 मई को विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम होंगे। .

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज अपने निवास कार्यालय समत्व भवन में देवलोक महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में सांसद विदिशा श्री रमाकांत भार्गव, पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, संभागायुक्त भोपाल श्री माल सिंह, कलेक्टर सिहोर श्री प्रवीण सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महोत्सव का कार्यक्रम बेहतर, व्यवस्थित और भव्य है. श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, भोजन, वाहन और पंडाल आदि की व्यवस्था बेहतर हो। आसपास के जनपदों से आने वाले वाहनों के पंजीयन एवं पार्किंग की व्यवस्था की जाये। देवलोक उत्सव का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button