मध्य प्रदेशराज्य
Trending

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा विभिन्न समाजों की प्रगति से ही राज्य एवं देश की प्रगति संभव….

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति से प्रदेश और देश की प्रगति भी स्वत: होती है। इसलिए हर कंपनी को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सतर्क और सक्रिय रहना जरूरी है। मध्य प्रदेश सरकार मीना समुदाय को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास पर मीना समाज के प्रांतीय सम्मेलन को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मीना समाज के लिए जय मीनेश कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। इस बोर्ड में अध्यक्ष समेत चार सदस्य होंगे. अध्यक्ष को मंत्री का दर्जा दिया जाएगा. मध्य प्रदेश की ओबीसी सूची में आवश्यक परिवर्तन किये जायेंगे। कंपनी द्वारा भोपाल में निर्माणाधीन छात्रावास भवन का निर्माण सुनिश्चित किया जायेगा। भगवान मीनेष की जयंती पर ऐच्छिक अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टीआर आई की रिपोर्ट केन्द्र सरकार को भेजी जायेगी ताकि आवश्यक निर्णय लिये जा सकें। मीना समाज को भी आवश्यक प्रतिनिधित्व मिलेगा।

समाज के युवा विभिन्न क्षेत्रों में सुविधा का उपयोग कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मीना समुदाय को शिक्षा, कृषि, व्यापार, तकनीकी प्रशिक्षण और स्वरोजगार के क्षेत्र में आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करायी जायेंगी। आज केवल कृषि श्रम के आधार पर आजीविका आसानी से नहीं बनाई जा सकती। डेयरी व्यवसाय, सब्जी की खेती, फलों की खेती आदि से आय बढ़ाने की जरूरत है। युवाओं का रुझान व्यवसाय और उद्योग की ओर होना चाहिए। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति के माध्यम से युवाओं को औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए 50 लाख रुपये तक की राशि उपलब्ध कराने का कदम उठाया है। इसके लिए ब्याज सब्सिडी और राज्य गारंटी का लाभ भी मिलता है. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण और स्नातक कर चुके युवाओं को सीको-कामाओ कार्यक्रम के तहत विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलता है। कौशल सीखने के अलावा इन युवाओं को छात्रवृत्ति भी मिलेगी।

किसानों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयीं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान-कल्याण योजना के माध्यम से बड़ी संख्या में लघु एवं सीमान्त किसानों को हर माह यह राशि मिल रही है। इसका लाभ मीना समाज सहित समाज के अन्य लोगों को भी मिलता है। कृषि से जुड़े लोगों को पहले लिए गए ऋण पर ब्याज से राहत देने का भी प्रयास किया गया। इतना ही नहीं, सिंचित क्षेत्र में वृद्धि कर कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने की दिशा में भी मध्य प्रदेश में ठोस कार्य किया गया है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रावधानों में बदलाव कर ट्रैक्टर वाले परिवारों के हित में पहल की गयी. इन सभी योजनाओं से निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों को लाभ मिलता है। राज्य सरकार के दस लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य को पूरा करने के बाद 50 हजार नई भर्तियों की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.

प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भगवान श्री मीनेश की पालकी को अपने सिर पर रखकर उन्हें मंच पर विराजमान किया। सम्मेलन की शुरूआत कन्या पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुई। समाजजनों द्वारा पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री श्री चौहान का सम्मान किया गया। समाज के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश श्री लालाराम मीना, पूर्व मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीना, सुश्री ममता मीना, पूर्व विधायक चाचौड़ा श्री जवाहर सिंह मीना, श्री जसवन्त मीना, श्री रणवीर रावत, श्री गणपत मीना, श्री संतोष मीना, भेरुण्ड जिला अध्यक्ष सुश्री मंजू पटेल, श्री रामसिंह मीना सहित जिलों से आये प्रतिनिधि एवं समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सबसे पहले कंपनी की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान को प्रस्ताव पत्र सौंपा गया। सम्मेलन को पूर्व मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीना ने भी सम्बोधित किया।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button