मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री आवास पर रामनवमी पर कन्या भोज…
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान ने रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में कन्या पूजन एवं कन्याभोजन के साथ पूजा-अर्चना की.
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विवाहित कन्याओं को प्रसाद वितरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने आवास स्थित मंदिर में भजन भी गाए। भे प्रकट कृपाला… और श्री रामचंद्र कृपालु भजमन… आरती की प्रस्तुतियों के साथ थे।
मुख्यमंत्री आवास पर भगवान राम की स्तुति में कई भजन गाए गए। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, पुत्र श्री कार्तिकेय सिंह चौहान एवं श्री कुणाल सिंह चौहान सहित निवास कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं श्रद्धालु उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं। प्रदेश में रामनवमी का पर्व बड़ी ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जा रहा है. चित्रकूट, ओरछा सहित प्रदेश के सभी मंदिरों में उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।