छत्तीसगढ़
बच्चों ने मोर रायपुर मोर जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए दिया संदेश
रेयान इंटरनेशनल स्कूल के साथ कई स्कूलों के बच्चों ने मैराथन के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया।बच्चों ने मोर रायपुर मोर जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए संदेश दिया कि पॉलीथीन या कुरकुरे चिप्स के खाली पैकेट को नाली में न डालें तथा शहर को ग्रीन और क्लीन सिटी बनाने हेतु अपना योगदान जरूर दें।