17 मार्च को लगेगी आचार संहिता! : दो नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों ने किया पदभार ग्रहण, चुनाव को लेकर जारी हो जायेगी अधिसूचना,
रायपुर, 15 मार्च 2024
भारत निर्वाचन आयोग के दो नए आयुक्तों ने आज सुबह पदभार ग्रहण कर लिया । नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉक्टर सुखविंदर सिंह संधू ने आज नई दिल्ली स्थित मुख्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया । इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भी मौजूद रहे । ऐसे में अब यह साफ हो चुका है कि 17 मार्च या 18 मार्च को देशभर में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो जायेगी । वैसे जानकारों की माने तो 17 मार्च को ही देशभर में आचार संहिता लागू कर दी जाएगी और चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो जायेगी ।
आपको बता दें कि 2019 में 10 मार्च को आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी थी। 2014 में 5 मार्च, 2009 में 2 मार्च और 2004 में 29 फरवरी को चुनाव की घोषणा की गई थी। इस लिहाज से इस बार चुनाव कार्यक्रम जारी करने में देर हो गई है। दरअसल, ठीक समय में चुनाव आयुक्त के इस्तीफे के कारण भी यह स्थिति उत्पन्न हुई हैं अन्यथा 13 मार्च को ही चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो जाती ।
नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के खिलाफ कांग्रेस पहुंची सुप्रीम कोर्ट, आज होगी सुनवाई
मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के खिलाफ दाखिल की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 15 मार्च को सुनवाई करेगा। बता दें कि कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।