कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में जिले में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य लगातार जारी है। बरमकेला विकासखंड के झिकीपाली व पूरनपाली गांवों का शत प्रतिशत सर्वे 8 दिन में पूरा कर लिया गया है. कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने सर्वे टीम के गणनाकारों गोविंद राम पटेल व हेमंती भोई व सुपरवाइजर हेमंत देवांगन की मेहनत व लगन की सराहना की. कलेक्टर ने जिले में कार्यरत सभी जनगणना आयुक्तों एवं पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि वे सर्वे कार्य को आगे बढ़ा कर पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि जिला एवं नगर पंचायत, नगर पालिका में गठित टीम सर्वेक्षण कार्य की लगातार जांच करें और आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करें. राज्य सरकार ने 30 अप्रैल 2023 तक सर्वेक्षण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस सर्वेक्षण रिपोर्ट से छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
Related Articles
Check Also
Close