
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप ने नगर निगम जोन क्रमांक 9 के क्षेत्र के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2025 के अंतर्गत तैयारी का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए. आयुक्त ने कचना तालाब, मोवा व्यवसायिक परिसर, खम्हारडीह आवासीय कॉलोनी में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण निगम उपायुक्त जसदेव सिंह बाबरा, जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता पद्माकर श्रीवास, सहायक अभियंता स्वच्छ भारत मिशन योगेश कडु की उपस्थिति में किया. आयुक्त ने सभी अधिकारियों को शहर स्वच्छ और सुन्दर बनाने के कार्यों में पूरी तरह फोकस होकर निरीक्षण के दौरान गन्दगी दिखने पर तत्काल सफाई करवाकर स्वच्छता कायम करने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने जीव्हीपी पॉइंट्स में सेल्फी जोन विकसित करने के निर्देश स्वच्छ पर्यावरण तैयार करने की दृष्टि से दिए हैँ.