
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने राजधानी शहर रायपुर में जोन 1 क्षेत्र में खमतराई रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे वाॅल पेंटिंग के कार्य की प्रगति को अधीक्षण अभियंता श्री राजेष राठौर, जोन 1 कमिष्नर श्री हितेन्द्र यादव, कार्यपालन अभियंता सर्वश्री रधुमणी प्रधान, गजाराम कंवर, डी.के. पैकरा, अंषुल शर्मा एवं संबंधितों की उपस्थिति में देखा एवं कार्य को शीघ्र सतत माॅनिटरिंग कर अच्छी तरह पूर्ण करवाने के निर्देष दिये ताकि शीघ्र सुन्दरता कायम हो सके।

नगर निगम जोन 1 द्वारा समाज हित में पर्यावरण संरक्षण का सकारात्मक संदेष देने खमतराई ओव्हर ब्रिज के नीचे सुन्दर वाॅल राईटिंग एवं पेंटिंग का कार्य प्रगति पर है।