छत्तीसगढ़राज्य
Trending

दुर्ग जिले में शिक्षा के क्षेत्र में 10 नये आत्मानंद विद्यालयों के निर्माण, छात्रावासों के पुनर्निर्माण…..

कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास की बैठक आज संपन्न हुई. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण नियंत्रण, सतत आजीविका, भौतिक अधोसंरचना सहित अन्य विकास कार्यों के लिए 60 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। राशि स्वीकृत की गई। शिक्षा के क्षेत्र में 10 नये आत्मानंद विद्यालयों के निर्माण, छात्रावासों के पुनर्निर्माण, प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के मिलने की व्यवस्था तथा संचालित विद्यालयों के लिये अधोसंरचना एवं उपकरणों की उपलब्धता के सभी प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया. स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला चिकित्सालय के जीर्णोद्धार एवं अनुरक्षण हेतु धनराशि स्वीकृत की गयी। शहरी और ग्रामीण स्थायी आजीविका निकायों में विभिन्न स्वरोजगार गतिविधियों के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा, रु। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए 45 लाख रुपये। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए प्रति विधानसभा 35 लाख। और रु. सभी सदस्यों के क्षेत्र में विकास कार्य के लिए प्रति सदस्य 10 लाख। अनुमत।
शिक्षा – कलेक्टर मीणा ने बैठक में बताया कि किले को शिक्षाधनी के नाम से जाना जाता है। ऐसे कई कॉलेज और स्कूल हैं, जिनके उत्तीर्ण छात्रों ने देश और दुनिया में जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। ऐसे में जिले के शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता में और सुधार करना हमारी प्राथमिकता है। इसके तहत जिले में 10 स्वामी आत्मानंद विद्यालय, खेल के मैदान एवं उपकरण, पेविंग ब्लॉक, चारदीवारी, कंप्यूटर लैब और डिजिटल लैब के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की गई. जिले में 42 आत्मानंद स्कूल हैं, जिनमें से 28 अंग्रेजी और 14 हिंदी में चल रहे हैं। साथ ही रु. जिले के सभी प्रमुख विश्वविद्यालयों के अधोसंरचना विकास एवं आधुनिकीकरण हेतु 5. करोड़ की राशि स्वीकृत की गई।

स्वास्थ्य- दुर्ग जिला चिकित्सालय के आधुनिकीकरण, उपकरणों की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को मानदेय भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गयी।

सतत आजीविका- स्वरोजगार और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सभी नगर निकायों में वेंडिंग जोन के निर्माण, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थायी आजीविका के लिए पेंटिंग इकाइयों के निर्माण और मशरूम इकाइयों की स्थापना के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है।
साथ ही वन विभाग नंदनी में प्रदूषण नियंत्रण हेतु वंडर लैंड का निर्माण, अपचारी बच्चों के लिए नवनिर्मित सेफ्टी प्ले एवं विशेष भवन एवं परिसर में सी.सी.टी.वी. आईआईटी भिलाई परिसर में कनेक्टिविटी, पेयजल पाइपलाइन, गाय के गोबर से बिजली उत्पादन, लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास और अन्य जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए धनराशि स्वीकृत की गई।
बैठक में सांसद विजय बघेल, विधायक दुर्ग शहर अरुण वोरा, सदस्य सचिव अश्विनी देवांगन (सीईओ जिला पंचायत), पदेन सदस्य और जनता व नागरिक उपस्थित थे.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button