छत्तीसगढ़
Trending

संतोषी नगर से पचपेड़ीनाका तक चला निगम का एक्शन: 30 अवैध पाटे तोड़े, नाले की सफाई कर निकासी दुरुस्त

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर  मीनल चौबे, जोन 6 जोन अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, आयुक्त  विश्वदीप के निर्देश पर बारिश पूर्व नाले की सफाई की बाधा हटाकर सफाई अभियानपूर्वक नगर निगम जोन 6 के नगर निवेश विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त अभियान के अंतर्गत करवाई गयी. अभियान के दौरान नगर निगम जोन 6 जोन कमिश्नर  हितेन्द्र यादव, कार्यपालन अभियंता  अतुल चोपड़ा, उप अभियंता  हिमांशु चंद्राकर,राहुल थारानी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी  अदिव्य हजारी एवं अन्य सम्बंधित जोन 6 अधिकारियों की स्थल पर उपस्थिति रही. नगर निगम जोन 6 के क्षेत्र के अंतर्गत संतोषी नगर चौक से लेकर पचपेड़ीनाका चौक मार्बल लाईन तक नाले के ऊपर कब्जा जमाकर बनाये गए लगभग 30 से अधिक बड़े आकार के अवैध पाटों को एक सिरे से दूसरे सिरे तक अभियान चलाकर जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़कर नाले पर की सफाई की बाधाओं को हटाया गया और जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध पाटों के कब्जोँ से मुक्त मुख्य मार्ग के बड़े नाले में तले तक से लद्दी निकालकर बारिश पूर्व बड़े नाले की संतोषी नगर चौक से पचपेड़ीनाका चौक मार्बल लाईन तक सफाई करवाकर भारी मात्रा में गन्दगी और कचरा नाले से बाहर निकालकर जोन 6 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल कचरा परिवहन करवाकर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से बारिश पूर्व मुख्य मार्ग के बड़े नाले की निकास सुगम बनाया गया. बड़े नाले पर बनाये गए अवैध पाटों के कारण से मुख्यमार्ग के बड़े नाले की सफाई में बाधाएं आ रही थीं, जिन्हे वहाँ बाधा हटाकर पाटों को तोड़कर सफाई करवाकर गन्दे पानी की निकासी सुगम बनाई गयी.

Related Articles

Back to top button