छत्तीसगढ़राज्य
Trending

360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से शिष्टाचार भेंट की…..

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज जगदलपुर के प्रतिनिधिमंडल ने आज शाम राजधानी रायपुर स्थित निवास कार्यालय में मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा एवं बस्तर गोंचा महापर्व-2023 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के अनुरोध पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 5000 रुपये की घोषणा भी की. जगदलपुर में आरण्यक भवन के निर्माण हेतु 50 लाख एवं रु. बस्तर गोंचा महापर्व के सफल आयोजन के लिए 5 लाख इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, राज्यसभा सांसद सुश्री फूलोदेवी नेताम और बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल आदि उपस्थित थे।

गौरतलब है कि ऐतिहासिक बस्तर गोंचा महापर्व भी 616 वर्षों से चली आ रही अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष 4 जून से 20 जून तक 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज की मेजबानी कर रहा है। आरण्यक ब्राह्मण समाज जगदलपुर, सर्वश्री ईश्वर नाथ खंभारी, बनमाली पाणिग्रही, गजेंद्र पाणिग्रही, बिंबधर पाण्डेय, नरेंद्र पाणिग्रही, ललित पाणिग्रही, मुरली पाणिग्रही, विवेक पाण्डेय, बिमल पाण्डेय, बेनूधर मिन्तेही, मुटन पाणिग्रही, मोहन पाणिग्रही, के पदाधिकारी शामिल थे. प्रतिनिधि मंडल। बद्रीनाथ जोशी, चिंतामणि पाण्डेय, लवन मण्डन।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button