रिया चक्रवर्ती पर मीडिया के रवैये से नाराज दीया मिर्जा, कहा – ‘सिर्फ टीआरपी के लिए निशाना बनाया’

रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट, दीया मिर्जा ने मीडिया से पूछा- क्या आप माफी मांगेंगे?
सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने अपनी जांच पूरी कर रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी। जांच एजेंसी की क्लोजर रिपोर्ट में यह साफ कहा गया कि सुशांत ने खुदकुशी की थी और उनके खिलाफ कोई साजिश या हत्या के सबूत नहीं मिले। इस फैसले के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक कड़ा सवाल उठाया—क्या मीडिया अब रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से माफी मांगेगा?
दीया मिर्जा ने मीडिया को घेरा
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई ने इस मामले में दो रिपोर्ट दाखिल की हैं। पहली रिपोर्ट सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा दर्ज कराए गए केस से जुड़ी थी, जिसमें उन्होंने रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने और 15 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया था। दूसरी रिपोर्ट रिया द्वारा सुशांत की बहनों पर गलत दवाइयां देने के आरोप में थी। इस मामले पर दीया मिर्जा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “मीडिया में से कौन अब रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से माफी मांगेगा? आप लोगों ने बिना सबूत एक निर्दोष पर हमला किया, उसे मानसिक और भावनात्मक रूप से तोड़ दिया, सिर्फ टीआरपी के लिए। अब तो माफी मांगिए, इतना तो कर ही सकते हैं।”
क्या हुआ था सुशांत सिंह राजपूत के साथ?
14 जून 2020 को 34 साल के सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया था, जो फांसी लगाने से हुआ था। हालांकि, उनके परिवार ने इसे हत्या बताया और सीबीआई जांच की मांग की।
क्या था पूरा मामला?
इस केस में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुईं।
- पहली शिकायत सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना पुलिस में दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने और सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकालने का आरोप लगाया।
- दूसरी शिकायत रिया चक्रवर्ती ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में दी, जिसमें उन्होंने सुशांत की बहनों पर गलत दवाइयां दिलवाने का आरोप लगाया।
रिया के मुताबिक, दिल्ली के एक डॉक्टर ने फर्जी पर्चा बनाकर सुशांत को दवाइयां दीं और इन्हें लेने के पांच दिन बाद उनकी मौत हो गई। हालांकि, सीबीआई ने इस दावे को खारिज कर दिया और कहा कि कोई ठोस सबूत नहीं मिला कि किसी ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया था।
सोशल मीडिया पर अब भी बहस जारी
हालांकि, सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद मामला कानूनी रूप से खत्म हो गया, लेकिन सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस अब भी इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। कई लोग इसे हत्या करार दे रहे हैं और फिर से जांच की मांग कर रहे हैं।