मध्य प्रदेशराज्य
Trending

स्पेशल ओलम्पिक में जाने वाले दिव्यांग खिलाड़ी मुख्यमंत्री श्री चौहान से मुलाकात….

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन पर प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के साथ ही आवास सुविधा सहित खेल क्षेत्र में सरकारी सेवाओं, प्रशिक्षण एवं अन्य प्रोत्साहनों में उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी. मुख्यमंत्री आवास पर 18 जुलाई को होने वाली दिव्यांग पंचायत की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इस पंचायत में राज्य के लगभग 2500 दिव्यांग भाग लेंगे, जिनमें अन्य क्षेत्रों के एथलीट और दिव्यांग प्रतिभाएं शामिल हैं। मानसिक रूप से विकलांग बच्चों की भागीदारी के लिए एक विशेष प्रयास समर्पित है।

विशेष ओलंपिक भारत, नई दिल्ली अध्यक्ष श्रीमती। मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज मल्लिका नड्डा एवं क्षेत्रीय निदेशक श्री दीपांकर बनर्जी सहित अन्य अधिकारियों ने भेंट की. श्रीमती। नड्डा ने पिछले तीन दशकों में जबलपुर और राज्य के अन्य स्थानों में विकलांग खिलाड़ियों की सहायता के लिए किए गए प्रयासों की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकलांगों के कल्याण के इन प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनसे मिलने आये दिव्यांग खिलाड़ियों को अपने हाथ से मिठाई खिलाकर उनके बेहतर प्रदर्शन की कामना की.

बर्लिन, जर्मनी में 17 जून से 24 जून तक होने वाली अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता (विशेष ओलंपिक) में 180 देशों के लगभग 7,000 मानसिक रूप से विकलांग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 198 एथलीट और 57 कोच 16 खेलों में भाग लेने के लिए भारत से यात्रा करेंगे विशेष ओलंपिक। मध्यप्रदेश के 3 खिलाड़ी और 4 कोच इस स्पेशल ओलम्पिक के लिए 6 जून को भोपाल से रवाना होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान से मुलाकात के अवसर पर कृषि मंत्री श्री कमल पटेल एवं सामाजिक न्याय मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सर्वप्रथम सुश्री नड्डा और श्री बनर्जी के मुख्यमंत्री निवास आगमन पर स्वागत किया।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button